उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: RDA ने आजम खान के समधी का होटल किया सीज - hotel plaza seized in rampur

सपा नेता आजम खान के समधी का होटल सीज कर दिया गया है. होटल मानचित्र के विपरीत बनाया गया था, जिसके चलते आरडीए ने होटल का निरीक्षण किया था.

होटल प्लाजा सीज.

By

Published : Jul 4, 2019, 7:54 PM IST

रामपुर: सपा के कद्दावर नेता आजम खान के समधी का होटल आरडीए ने सीज कर दिया है. आरडीए सचिव का कहना है कि होटल का जो मानचित्र है उसके विपरीत होटल की इमारत बनाई गई है.

होटल प्लाजा सीज.
  • आजम खान के समधीरिजवान मोहम्मद खान का होटल सीज हो गया है.
  • रिजवान मोहम्मद खान के होटल का नाम होटल प्लाजा है..
  • प्लाजा होटल डायमंड रोड पर स्थित है.
  • होटल की इमारत मानचित्र के विपरीत बनाई गई थी.

मानचित्र से बढ़कर होटल का निर्माण किया गया है. होटल का निरीक्षण कर होटल सीज कर दिया गया है.
-बैजनाथ, आरडीए सचिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details