उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुड्डू मसूद से मिलने जेल पहुंचे आजम खान, बोले-नाराज होने के लिए आधार चाहिए, मैं निराधार हूं

सपा के कद्दावर नेता आजम खान, बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के साथ जिला कारागार पहुंचे. वह अपने बहुत ही करीबी गुड्डू मसूद से मिलने के लिए जेल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी से नाराज होने के लिए कोई आधार चाहिए, मैं निराधार हूं. मेरा कोई आधार नहीं है.

Etv bharat
गुड्डू मसूद से मिलने जेल पहुंचे आजम खान, नाराज होने के लिए आधार चाहिए, मैं निराधार हूं

By

Published : May 22, 2022, 4:59 PM IST

Updated : May 22, 2022, 7:03 PM IST

रामपुरःसपा के कद्दावर नेता आजम खान, बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के साथ जिला कारागार पहुंचे. वह अपने बहुत ही करीबी गुड्डू मसूद से मिलने के लिए जेल पहुंचे हैं. गुड्डू मसूद आजम खान के काफी करीबी हैं और जेल में बंद हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी से नाराज होने के लिए कोई आधार चाहिए, मैं निराधार हूं. मेरा कोई आधार नहीं है.


जेल से निकलकर मीडिया से मुखातिब हुए आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट और वकील कपिल सिब्बल को धन्यवाद दिया. विधानसभा सत्र में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देखते हैं, तबीयत खराब है. अगर सही हुई तब देखेंगे.

रामपुर की जिला कारागार में बंद गुड्डू मसूद से मिलने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए आजम खान.

आजम खान के करीबी गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन मसूद उर्फ गुड्डू के खिलाफ जौहर यूनिवर्सिटी में कस्टोडियन की जमीन में फर्जीवाड़े समेत कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं. वह कई महीनों से रामपुर की जिला कारागार में सजा काट रहे हैं.

आजम खान ने कहा कि जिन हालात में मैंने चुनाव जीता था, आप जानते हैं. 3.30 लाख की लीड 1.50 लाख वोटों में रह गई. तीन साल संसद का सदस्य रहा. दो साल जेल में रहा. मुझे रहने के लिए आवास तक नहीं मिला. उन्होंने कहा कि विधानसभा मेरे लिए कोई नई जगह नहीं है. मैं दसवीं बार विधानसभा हाउस जाऊंगा. क्यों नहीं जाऊंगा? मैं चुना गया हूं.

आज़म खान से जब पूछा गया कि आपकी कुर्सी सदन में अखिलेश यादव के बराबर में पड़ी है तो इस पर वह बोले कि मुझे तो कोई वजह समझ में नहीं आती नाराजगी की. आजम खान ने कहा नाराज होने के लिए कुछ आधार चाहिए, मैं तो खुद निराधार हूं, मेरा अपना ही कौन सा आधार है. वह बोले कि अगर यूनिवर्सिटी गिरा भी दी जाएगी, उस पर बुलडोजर चल भी जाएगा तो टूटे हुए खंडरात बनी हुई इमारतों से ज्यादा इतिहास का हिस्सा बनेंगे.

विधानसभा सत्र में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शपथ तो लूंगा, देखते हैं मेरी तबीयत भी खराब है. अखिलेश यादव के न आने की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं न तो किसी के आने पर कोई कमेंट कर रहा हूं और न ही न आने पर. जो आए हैं उनका शुक्रिया और जो नहीं आए उनका भी शुक्रिया. मैं किसी से नाराज होने की हैसियत में नहीं हूं. मुझे जो प्रोटेक्शन मिला है वह न्यायपालिका से मिला है.


जब उनसे पूछा गया कि क्या न्यायपालिका से इंसाफ मिला, समाजवादी पार्टी से नहीं, इस पर आजम खान ने कहा नहीं ऐसा नहीं है जो जितना कर सकता था उसने किया. आजम खान ने कहा मेरे ख्याल से भारतीय जनता पार्टी के एमपी और एमएलए ने भी कोई घटिया कमेंट नहीं किया.

सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने की मुलाकात
आजम खान से सपा के विधायक शहजिल इस्लाम ने मुलाकात की. इसके बाद विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि आजम खान जेल से रिहा होकर आए थे और मैं उनसे मुलाकात करने आया हूं. मैं अजमेर शरीफ गया था, रात को आया हूं. सुबह आजम खान से मिलने आ गया. जब उनसे पूछा गया कि आजम खान अखिलेश यादव से नाराज हैं तो वह बोले उनकी कोई नाराजगी नहीं है. वह बोले कल के विधानसभा सत्र में अखिलेश यादव, मैं और पूरी पार्टी के विधायक मौजूद रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 22, 2022, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details