रामपुर: जिले में एक बार फिर चुनावी माहौल बन चुका है. आजम खां के लोकसभा में पहुंच जाने के बाद रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए सपा पार्टी ने आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा को मजबूत दावेदार मानते हुए चुनावी जंग में उतारा है. वहीं पिछले काफी समय से मुसीबतों में चल रहे आजम खां लंबे समय के बाद रामपुर लौटे. उन्होंने कहा मुझे अदालत के फैसले पर विश्वास है.
आजम खां ने अदालत के फैसले पर विश्वास जताते हुए कहा कि देर है, लेकिन वह देर हमारे लिए हिम्मत है. उन्होंने कहा मुजरिम हैं वो लोग जिन्होंने ऐसा काम किया. बहुत बड़े मुजरिम हैं. मैं अपील करता हूं उन नादान लोगों से चाहे वह आलियागंज से हों, भैंस खाने के लोग हों, आपकी लड़ाई हमारी लड़ाई है.