उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आजम खां ने भाजपा प्रत्याशी और पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप - sp alliance leader azam khan

सपा से गठबंधन प्रत्याशी आजम खां ने भाजपा प्रत्याशी और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. आजम खां का कहना है कि पुलिस की गाड़ी से क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच बांटने के लिए पैसा लाया गया था.

सपा गठबंधन प्रत्याशी आजम खान

By

Published : May 3, 2019, 2:42 PM IST

रामपुर :सपा से गठबंधन प्रत्याशी आजम खां पर चुनाव आयोग का 48 घण्टे का बैन खत्म होने के बाद एक बार फिर आजम खां अपने रंग में नजर आ रहे हैं. इस बार आजम खां ने भाजपा प्रत्याशी और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. आजम खां ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता में कहा कि भाजपा प्रत्याशी के चुनाव में बांटने के लिए जो पैसा आया था, वो पुलिस की गाड़ी में आया था और इसकी जांच होनी चाहिए.

आजम खान ने लगाया पुलिस और भाजपा प्रत्याशी पर आरोप

सपा नेता आजम खान का आरोप:

  • भाजपा प्रत्याशी पर लगाए चुनाव में पैसे बांटने का आरोप
  • कहा पुलिस की गाड़ी में भरकर आया था पैसा
  • आजम ने की सीबीआई से जांच की मांग

वहीं आजम खान ने रामपुर जिला अधिकारी आंजनेय कुमार और पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीना पर भी गम्भीर आरोप लगाये. नवीन मंडी में रामपुर की सारी ईवीएम मशीन जमा है. इस पर आजम खान ने कहा जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक का मंडी में जाना खतरे से खाली नहीं है. आजम खान ने कहा अगर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मंडी के बराबर से भी गुजरते हैं तो इसका यहीं मतलब होगा के वो ईवीएम से कोई छेड़छाड़ कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details