रामपुरः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू एक बार फिर सुर्खियों में है. सोशल मीडिया पर उनकी ओर से दिया गया बयान इस बार ईद पर ईद मनाई जाएगी...काफी सुर्खियां बटोर रहा है. यह बयान कहीं न कहीं आजम खान की ओर भी इशारा कर रहा है. हालांकि शानू का कहना है कि उन्हें न्यायपालिका और अपने रब पर भरोसा है. उम्मीद है आजम खान साहब जेल से बाहर आएंगे.
उन्होंने कहा कि आजम खान साहब करीब ढाई साल से जेल में बंद हैं. 2020 और 2021 की ईद उनके बिना गुजरी. दिवाली उनके बिना गुजरी. होली उनके बिना गुजरी. हमारी सारी खुशियां, हमारे सारे त्यौहार सूने रहे हैं. इस बार उम्मीद है कि ईद से पहले आजम खां साहब हमारे बीच में होंगे. उन्होंने कहा कि वह ऐसा अपने रब पर भरोसे के चलते कह रहे हैं. इस बार ईद पर ईद होगी.