रामपुरःजिले की एडीजे 6 कोर्ट में आजम खां के वकील राम अवतार सैनी ने अब्दुल्लाह आजम और आजम खां की अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होनी थी. सुनवाई में आजम खां के वकील की तरफ से 2 दिन की मोहलत मांगी गई है, जिसके बाद कोर्ट ने अब इस मामले में 15 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है.
अब्दुल्लाह आजम पर दो पैन कार्ड रखने का आरोप
आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम के दो पैन कार्ड रखने के मामले में थाना सिविल लाइन पर धारा 420, 467, 468, 471 और 120बी में मुकदमा दर्ज है. यह मुकदमा भाजपा नेता आकाश सक्सेना उर्फ हनी ने दर्ज कराया था. इसमें भाजपा नेता ने अब्दुल्लाह आजम पर आरोप लगाया था कि अब्दुल्लाह आजम ने दो पैन कार्ड बनवा रखे हैं, जिनमें से एक पैन कार्ड से वह बैंकिंग संबंधी क्रियाकलाप करते हैं, दूसरे पैन कार्ड का इस्तेमाल निर्वाचन में करते हैं.