रामपुर :दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्रों के मामले में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान, उनकी पत्नी डॉ. ताजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) से सात-सात वर्ष कारावास का दंड सुनाया गया था. इसके बाद से ही तीनों जेल में बंद हैं. आजम सीतापुर जेल में हैं, जबकि अब्दुल्ला आजम हरदोई और ताजीन रामपुर जेल में बंद हैं. इस सजा के खिलाफ अपील दाखिल की गई है.
सजा स्थगित करने और जमानत देने की गुहार
अब्दुल्लाह, डॉ. तंजीन फातिमा और मोहम्मद आजम खान तीनों ने रामपुर के जिला जज के न्यायालय में सजा के विरुद्ध अपील दाखिल की है. जिसको जिला न्यायाधीश ने एमपी एमएलए विशेष अदालत (सेशन कोर्ट) को स्थानांतरित कर दिया. अवकाश होने के कारण स्पेशल जज एससी एसटी कोर्ट में पत्रावली पेश की गई. आजम खान, अब्दुल्ला आजम और ताजीन ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर उनको दी गई सजा स्थगित करने और उन्हें जमानत दिए जाने की गुहार लगाई है. अब इस मामले में अगली तारीख 21 नवंबर तय हुई है.
18 अक्टूबर को कोर्ट ने सुनाई थी सजा