उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हेट स्पीच मामले में आजम खान को सेशन कोर्ट से 16 नवंबर तक मिली जमानत - हेट स्पीच मामला आजम खान जमानत

सपा नेता आजम खान (Azam Khan) हेट स्पीच के मामले में निचली अदालत के फैसले के खिलाफ बुधवार को सेशन कोर्ट में अपील की है. आजम खान की अपील को एडमिट करते हुए अदालत ने उन्हें 16 नवंबर तक अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया है.

आजम खान.
आजम खान.

By

Published : Nov 9, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 4:56 PM IST

रामपुर:सपा नेता आजम खान (Azam Khan) ने हेट स्पीच के मामले में निचली अदालत के फैसले के खिलाफ बुधवार को सेशन कोर्ट में अपील की है. आजम खान की अपील को एडमिट करते हुए अदालत ने उन्हें 16 नवंबर तक अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया है.

जानकारी देते आजम खान के वकील विनोद शर्मा.

गौरतलब है कि सपा नेता आजम खान को हेट स्पीच मामले में निचली अदालत ने 3 साल की सजा सुनाई थी. उसके बाद आजम खान की विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. इसे लेकर आजम खान ने सेशन कोर्ट कोर्ट में अपील डाली थी. इस अपील को कोर्ट ने एडमिट कर लिया है.

आजम खान के वकील विनोद शर्मा ने कहा- '27-10-2022 का जो ऑर्डर था, जजमेंट के विरूद्ध आज हमने अपील सेशन जज के यहां डाली है. हमारी अपील एडमिट हो गई है. अपील में 16 नवंबर तक की अंतरिम बेल मिली है. अभी मामला स्पेशल जुडिशरी एमपी एमएलए कोर्ट में ट्रांसफर हो जाएगा. 16 को एमपीएमएलए कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी.

इसे भी पढे़ं-आजम खान से राय के बाद अखिलेश यादव रामपुर के लिए तय करेंगे नया मुस्लिम चेहरा

Last Updated : Nov 9, 2022, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details