रामपुर:सपा सांसद आजम खां को दो मामलों में एडीजे 9 कोर्ट से जमानत मंजूर हुई है. दोनों मामले यतीमखाने से जुड़े थे. भैस-बकरी चोरी ओर लूट में दर्ज यतीमखाने के मुकदमों में आजम खां को राहत मिली है. वहीं अब्दुल्लाह आजम के पासपोर्ट ओर पैन कार्ड मामले में कल यानी बुधवार को सुनवाई होगी.
रामपुर: सपा सांसद आजम खां को 2 मामलों में मिली जमानत - आजम खां को मिली जमानत
सपा सांसद आजम खां को दो मामलों में बेल मिली है. दोनों मामले यतीमखाने से जुड़े थे. अब्दुल्लाह आजम के पासपोर्ट और पैन कार्ड मामले में कल यानी बुधवार को सुनवाई होगी.
सपा सांसद आजम.
आजम खां के वकील खलीलुल्लाह ने बताया आज आजम खां को दो मामलों में बेल मिल गई है. दोनों मामले यतीमखाने से जुड़े हैं. इन दोनों मामलों में आज बहस हुई थी. इस मामले में आजम खां को जमानत मिल गई है.