रामपुर:सपा नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 27 माह से वह सीतापुर जेल में बंद हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा रामपुर की अदालत में उनकी पेशी चल रही है लेकिन इस बार रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA Court of Rampur) ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से तलब किया है. मामला रामपुर के गंजथाना क्षेत्र (Ganj police station area of Rampur) के डूंगरपुर बस्ती के मकानों को उजाड़ने का है जिसका आरोप आजम खान और उनके सहयोगियों पर है.
बस्ती के लोगों के साथ मारपीट, गाली-गलौज और लूटपाट करने के 12 मुकदमें आजम खान और उनके सहयोगियों पर थाना गंज में दर्ज हैं. इन 12 मुकदमों में से कुछ मामलों में स्पेशल एमपी, एमएलए कोर्ट में चार्ज फ्रेम किया जा चुका है. कुछ मामलों में चार्ज फ्रेम होना बाकी है. अब स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट न्यायाधीश (Special MP MLA Court Judge) ने आजम खान को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है जिसमें डूंगरपुर से संबंधित शेष मामलों में चार्ज फ्रेम भी किया जाएगा. इसके लिए 24 मई की तारीख तय की गई है.
इसे भी पढ़ेंःकिसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- देश में बड़े आंदोलन की जरूरत, NGT के नाम पर किसानों के ट्रैक्टर की 'बलि'