रामपुर:सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. अभी कुछ महीने पहले ही आजम खां ने हमसफर रिसोर्ट पर बिजली विभाग का लाखों रुपये बकाया जमा किया था. अब सांसद आजम खां ने जोहर यूनिवर्सिटी का बकाया सेस 1 करोड़ 37 लाख रुपये जमा किया है. सेस न देने की वजह से जिलाधिकारी ने जौहर यूनिवर्सिटी के भवन को सील कर रहे थे.
भाजपा नेता ने दी जानकारी
भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने बताया कि आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी के ऊपर जो यह सेस है, यह समाजवादी पार्टी की सरकार के समय से था. शाहिद मंजूर उस समय श्रम मंत्री थे, उन्होंने यह नोटिस भेजा था. इसके बाद आजम खां ने नोटिस लेकर आने वाले आरपी यादव को टर्मिनेट करवा दिया था. यह तब से ही मामला चला आ रहा था. उन्होंने बताया कि हमने इसमें शिकायत की थी और भाजपा सरकार आते ही जांच हुई तो पाया गया कि एक करोड़ 37 लाख रुपये सेस बकाया था. आजम खां को लगभग साल भर पहले नोटिस दिया गया था. अब इन्होंने जमा किया है.