उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: डीएम ने आज़म खान को भूमाफिया घोषित किया

रामपुर से सांसद आजम खान को गुरुवार को तगड़ा झटका लगा है. डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने आजम खान को भूमाफिया घोषित कर दिया है. आजम खान के खिलाफ किसानों ने जमीन हथियाने के 12 से अधिक मुकदमे दर्ज कराए हैं.

सपा सांसद आजम खान.

By

Published : Jul 18, 2019, 11:20 PM IST

रामपुर:सपा नेता आजम खान को रामपुर प्रशासन ने भूमाफिया घोषित कर दिया है, जिसके बाद आजम खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने इसकी जानकारी दी.

जानकारी देते डीएम आंजनेय कुमार सिंह.

क्या है पूरा मामला

  • रामपुर में आजम खान द्वारा निर्मित जौहर यूनिवर्सिटी है.
  • आजम खान के खिलाफ किसानों ने जमीन हथियाने के 12 से अधिक मुकदमे दर्ज कराए हैं.
  • सपा नेता आजम खान पर हाल ही में प्रशासन ने कोसी नदी क्षेत्र की 5 हेक्टेयर सरकारी जमीन कब्जाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज कराया था.
  • गुरुवार को आजम खान और पूर्व सीओ आले हसन का नाम एंटी भू माफिया पोर्टल पर दर्ज किया गया है.

नदी की जमीन कब्जाने का आरोप जांच में सिद्ध हुआ है, जिसके बाद प्रशासन की तरफ से मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. वहीं लगभग 26 किसानों की जमीन पर कब्जा करने के आरोपी आजम खान पर सिद्ध हुए हैं, जिसके बाद प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गई है.

-आंजनेय कुमार सिंह, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details