रामपुर: सपा के कद्दावर नेता और रामपुर के मौजूदा सांसद आजम खान और उनकी मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय इन दिनों काफी सुर्खियों में है. वैसे तो आजम खान हमेशा विवादों में घिरे रहते हैं लेकिन अब उनके जौहर विश्वविद्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल पर प्रशासन की नजर टेढ़ी हो चुकी है.
दरअसल किसानों ने आजम खान पर जमीन कब्जा करने के आरोप लगाए थे. इसके बाद 23 किसानों की तहरीर पर थाना अजीम नगर में मुकदमा दर्ज किया गया. अब तक आजम खान और उनके सहयोगी पूर्व सीओ आले हसन खान पर 23 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. मुकदमे दर्ज होने के बाद रामपुर जिला प्रशासन ने आजम खान को भू-माफिया भी घोषित कर दिया. इतना ही नहीं, एंटी भू-माफिया पोर्टल पर आजम खान और पूर्व सीओ आले हसन का नाम भी दर्ज किया गया है.
पढ़ें-भू माफिया आजम खान हो सकते हैं गिरफ्तार !
आजम खान का साम्राज्य और ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर विश्वविद्यालय किसानों की खेती की जमीन पर कब्जा करके बनाया गया है. किसानों का आरोप है कि उनकी जमीन आजम खान ने कब्जा कर जौहर विश्वविद्यालय में मिला दिया. वहीं मुहल्ला घोसियान में यतीमखाना बस्ती के लोगों ने बताया कि आजम खान ने 40 परिवारों को प्रताड़ित कर पुलिस के जरिए जबरन कब्जा किया और इस जगह पर रामपुर पब्लिक स्कूल बना दिया.