उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: आजम खां की बहू ने सीतापुर जेल पर लगाया आरोप, जानिए क्या बोलीं

सपा सांसद आजम खां पर 80 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसी को लेकर आजम खां को पेशी के लिए सीतापुर जेल ले जाया गया था, जिस पर उनकी पुत्रवधू सिदरा ने सीतापुर जेल पर आरोप लगाया है कि जेल में आजम खां के साथ लगातार सख्ती बरती जा रही है.

etv bharat
आजम खां के साथ सीतापुर जेल में बरती गई है सख्ती.

By

Published : Feb 29, 2020, 5:20 PM IST

रामपुर: सपा सांसद आजम खां, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को सीतापुर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर कोर्ट लाया गया. इस दौरान कोर्ट के आस-पास समर्थकों का तांता लगा रहा. परिवारजनों का आरोप है कि आजम खां के साथ जेल में लगातार सख्ती बरती जा रही है और वह मुसीबत का सामना कर रहे हैं.

मीडिया से बात करतीं आजम खां की बहू.
आजम खां के साथ बरती जा रही है सख्ती
सपा सांसद आजम खां पर 80 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इन्हीं में से कुछ मुकदमों में उनकी पत्नी विधायक तंजीन फातिमा और अब्दुल्लाह आजम को भी आरोपी बनाया गया है. आजम खां अपनी पत्नी और बेटे के साथ 2 दिन पहले रामपुर कोर्ट में हाजिर हुए थे. उसके बाद उन्हें रामपुर जेल भेज दिया गया था, लेकिन जेल प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था खराब होने का हवाला देते हुए कुछ घंटे बाद ही उन्हें आनन-फानन में रामपुर जेल से सीतापुर जेल के लिए ट्रांसफर कर दिया था. शनिवार को उनको सीतापुर जेल से रामपुर की कोर्ट में पेश किया गया. सीतापुर जेल में गुजारी गई रात को लेकर उनकी पुत्रवधू ने चिंता जाहिर की है.

इसे भी पढें-रामपुर कोर्ट की सुरक्षा में डॉग स्कॉड की मदद, आजम खां को होना है पेश
पेशी के लिए साधारण पुलिस वैन से लाया गया
आजम की पुत्रवधू सिदरा के मुताबिक आजम खां के साथ सीतापुर जेल में लगातार सख्ती की जा रही है. वह पूरी रात जेल में नहीं सो पाए. वहीं कोर्ट में पेशी पर लाए जाने के दौरान उन्हें साधारण पुलिस की वैन में लाया जा रहा था, जिसको लेकर भी काफी गहमागहमी रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details