उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान ने योगी सरकार पर कसा तंज, कहा- शराब से कोई मरता है तो शराब जिम्मेदार

मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का आज दूसरा दीक्षांत समारोह था. कार्यक्रम में आजम खान ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि राज चलाने वाले लोगों को यह नहीं पता कि लोग क्यों मर रहे हैं. अगर शराब से कोई मर रहा है तो उसमें शराब ज़िम्मेदार है. बीमारी से मर गया तो बीमारी जिम्मेदार. ट्रेन टकरा गई तो पटरी खराब है.

सपा नेता आजम खान.

By

Published : Feb 10, 2019, 9:08 PM IST

रामपुर : मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का आज दूसरा दीक्षांत समारोह था. कार्यक्रम में आजम खान ने विद्यार्थियों को डिग्रियां और मेडल दिए. स्पीच के दौरान उन्होंने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि शराब से कोई मरता है तो शराब जिम्मेदार है. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव भी आने वाले थे, लेकिन किसी कारण से वे इस कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैदराबाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉक्टर फैजान मुस्तफा थे.

सपा नेता आजम खान.


सपा नेता आजम खान ने स्पीच के दौरान भाजपा पर तंज किया. उन्होंने कहा कि कोई हनुमान को कोई दलित कहता है, कोई जाट कहता है, कोई ठाकुर कहता है और एक साहब ने उनको मुसलमान तक कह दिया. तो जब हनुमान जी मुसलमान है तो झगड़ा ही खत्म हो गया. अब हनुमान जी हमारे रिश्तेदार हो गये.


आज़म खान ने कहा कि अध्यक्ष आनंद जी महाराज और शंकराचार्य महाराज ने अपना कासिद यानि किसी व्यक्ति को भेजकर यह मांग की थी कि हम कुंभ का समापन आपसे करवाना चाहते है. उसके बाद आजम खान ने योगी पर निशाना साधा. आजम खान ने कहा जिसने इंसानों का हक नहीं दिया, उसकी कोई इबादत कुबूल नहीं होगी.


आजम खां यहीं नहीं रुके शराब से हो रही मौतों पर भी योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने हाथ के इशारे से योगी जी की आरती करते हुए नकल की और कहा जो सारे दिन यह करते रहेंगे. उन्हें क्या पता कि गोरखपुर में कितने बच्चों की मौत गयी है. उन्हें क्या मालूम सहारनपुर में कितने लोग शराब से मर गए. आजम खान ने कहा राज चलाने वाले लोगों को यह नहीं पता कि लोग क्यों मर रहे हैं. अगर शराब से कोई मर रहा है तो उसमें शराब ज़िम्मेदार है. बीमारी से मर गया तो बीमारी जिम्मेदार. ट्रेन टकरा गई तो पटरी खराब है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details