रामपुर: सपा सांसद आजम खां से SIT ने कई घंटे पूछताछ की, उसके बावजूद भी SIT के सवालों के जवाब आजम खां नहीं दे पाए. अब तक आजम खां तीन बार SIT के सामने पेश हो चुके हैं, लेकिन उनके जवाब देने में अभी तक आजम खां कामयाब नहीं हुए हैं. कई घंटे पूछताछ करने के बाद भी आजम खां कोई संतोषजनक जवाब SIT को नहीं दे पाए.
रामपुर: SIT के सामने फिर पेश हुए आजम खां, नहीं दे पाए संतोषजनक जवाब - रामपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में सपा सांसद आजम खां से SIT ने कुछ सवाल-जवाब किए, लेकिन आजम खां एक भी सवालों का जवाब न दे सकें. वहीं घंटों पूछताछ के बाद तबीयत न ठीक होने का कारण बताकर आजम खां वहां से चले गए.
आजम खां.
जवाब नहीं दे पाए आजम खां
- सहायक पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्र सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि आज आजम खां आए थे.
- उनसे तकरीबन ढाई घंटे तक पूछताछ हुई.
- आजम खां अपने साथ कुछ डाक्यूमेंट्स भी लेकर के आए थे.
- डॉक्यूमेंट देखे गए तो वह डाक्यूमेंट्स मुकदमों से संबंधित नहीं थे.
इसे भी पढ़ें:- जिन लोगों से हम पर सितम कराए जा रहे हैं, वे आज नहीं तो कल शर्मिंदा होंगे: आजम खां
- इसके अलावा जो उन्होंने सवालों के जवाब दिए वे भी संतोषजनक नहीं थे.
- जितने भी प्रश्न किए गए उसका कोई सही उत्तर नहीं मिला पाया.
- इस दौरान आजम खां ने कहा कि तबीयत ठीक नहीं लग रही और वह वहां से उठकर चले गए.