रामपुरःसपा नेता आजम खान कई मामलों में सुनवाई को लेकर मंगलवार को कोर्ट पहुंचे. सुनवाई के बाद कोर्ट से बाहर निकलकर आजम खान ने पहली बार भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी पर कटाक्ष किया. घनश्याम सिंह लोधी के दिए गए बयान उनके मुकाबले कोई नहीं है, एक तरफा चुनाव है. इस पर आजम खान ने कहा कि 'उनका कहना है ना हमारा कहना थोड़ी है. उनके कहने के लिए मैं जिम्मेदार कहां से हो जाऊंगा. ये उनका बड़प्पन है, एमएलसी हमारी पार्टी से थे अब प्रत्याशी भाजपा से हैं.'
लोकसभा उपचुनावः आजम खान ने अपने करीबी रहे भाजपा प्रत्याशी पर कसा तंज - सपा प्रत्याशी आसिम राजा
रामपुर में आजम खान ने लोकसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी पर कटाक्ष किया. गौरतलब है कि घनश्याम सिंह और आजम खान पहले बहुत करीबी थे.
गौरतलब है कि रामपुर में लोकसभा का उपचुनाव अपने पूरे शबाब पर है. भाजपा और सपा दोनों ही जीत के लिए पूरी कोशिश में लगे हुए हैं. समाजवादी पार्टी से आजम खान के बेहद करीबी आसिम राजा प्रत्याशी है. वहीं, भाजपा से घनश्याम सिंह लोधी प्रत्याशी हैं. घनश्याम सिंह लोधी पहले समाजवादी पार्टी में थे और आजम खान की बेहद करीबी थे. विधानसभा चुनाव 2022 में घनश्याम सिंह लोधी में सपा छोड़कर भाजपा का दामन थामा था और अब भाजपा ने उन्हें लोकसभा के उपचुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है.