रामपुरः सपा सांसद आजम खां का बेहद करीबी और कई मामलों में वांछित चल रहा शाहजेब खान को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है. डूंगरपुर और आसरा कॉलोनी बस्ती में लूटपाट का आरोपी था. लूटपाट किया हुआ सामान भी शाहजेब खान से पुलिस ने बरामद किया है.
आजम खां का एक और करीबी शाहजेब खान गया जेल - सपा सांसद आजम का करीबी गिरफ्तार
यूपी के रामपुर से सपा सांसद आजम खां के एक और करीबी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. यह छह मुकदमों में वांछित चल रहा था. वहीं इसकी निशानदेही पर डूंगरपुर और आसरा कॉलोनी में हुई लूट का माल भी बरामद हुआ है.
आजम खां इस समय अपनी विधायक पत्नी और बेटे के साथ सीतापुर जेल में हैं. वहीं अब एक-एक करके आजम खान के करीबी भी पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं. बता दें कि शाहजेब खान पर छह मुकदमे दर्ज थे, जिसमें यह वांछित चल रह था. पुलिस ने शाहजेब खान को शुक्रवार को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
इस मामले पर सीओ सिटी विद्या किशोर ने बताया कि मोहम्मद आजम खां का करीबी शाहजेब खान सईद चौक थाना कोतवाली का रहने वाला है. इसके विरुद्ध दो मुकदमे थाना कोतवाली में सीएए और एनआरसी के विरुद्ध दर्ज हुए थे. इसमें यह वांछित चल रहा था. उसी मामले में इसको गिरफ्तार किया गया है. चार मुकदमे आसरा कॉलोनी और डूंगरपुर में लूटपाट के दर्ज हुए थे. इसकी निशानदेही पर लूट का माल भी बरामद हुआ है.