रामपुरःरामपुर से सांसद व समाजवादी पार्टी क वरिष्ठ नेता आजम खांआज कोर्ट में पेश हो सकते हैं. ACJM प्रथम की कोर्ट ने पांच सितंबर को आजम खां को नोटिस जारी किया था. धारा 171 (G) आईपीसी के तहत दर्ज मुकदमे में नोटिस जारी किया गया था. नोटिस जारी कर 11 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया था. आजम खां पर स्वार कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था.
...आज कोर्ट में पेश हो सकते हैं आजम खां - रामपुर खबर
बुधवार को आजम खां रामपुर में कोर्ट में पेश हो सकते हैं. रामपुर की ACJM प्रथम कोर्ट ने पांच सितंबर को नोटिस जारी कर पेश होने का आदेश दिया था.
आजम खां.