उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खान बोले, हम न डरे थे और न डरे हैं, बस नीले आसमान वाले के सामने झुकेंगे - आजम खान

आजम खान निकाय चुनाव 2023 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए उतरे. उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की. भाजपा पर भी तंज कसा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 30, 2023, 9:09 PM IST

रामपुर में लोगों को संबोधित करते सपा नेता आजम खान

रामपुर:नगर निकाय चुनाव 2023 की जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों की दिल की धड़कन तेज हो रही है. रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान सड़क पर निकले और पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में घर-घर जाकर प्रचार किया. इस दौरान आजम खान के साथ उनके बड़े बेटे अदीब आजम खान भी थे.

आजम खान ने पैदल चलकर घर-घर दुकान-दुकान जाकर सपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील की. आजम खान का यह पैदल काफिला मुहल्ला पान दरीबा से शुरू हुआ और कई बाजार होते हुए गली-मुहल्लों से होते हुए गुजरा. जहां पर आजम खान के साथ जनता का काफिला चल रहा था. समाजवादी पार्टी प्रत्याशी भी साथ चल रहे थे.

रामपुर नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टी के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने रामपुर में कई सभाएं कीं तो वहीं आजम खान ने भी अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए पैदल मार्च किया और सपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे. इस दौरान सड़क पर ही आजम खान ने अपने कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित किया.

आजम खान ने मत पड़ो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में, नारे पर तंज कसते हुए कहा कि किसी की हिम्मत नहीं है टक्कर लेने की. जब तक यह नीला आसमान हमारे सिर पर है, वही हमारा मगविज़ यानि हमारा पालने वाला था, है और वही रहेगा. हम न किसी से डरे थे, ना डरे हैं. बस उसी के आगे झुके थे और झुकेंगे. उसी के आगे झुकेंगे. आजम खान ने कहा कि लोकसभा सीट जीती है, विधानसभा सीट भी जीती है और इंशाल्लाह अब चेयरमैनी भी जीतेंगे.

ये भी पढ़ेंः आप सांसद संजय सिंह बोले, गंजे को भी कंघी बेचने का हुनर रखते हैं पीएम मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details