उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा उपचुनाव परिणाम के बाद आजम खान ने अपने आप को कहा अंधा

लोकसभा उपचुनाव में रामपुर से भाजपा प्रत्याशी की जीत पर सपा नेता आजम खान ने मीडिया और जिला प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि न ये चुनाव था न चुनावी नतीजे.

सपा नेता आजम खान.
सपा नेता आजम खान.

By

Published : Jun 27, 2022, 7:42 PM IST

रामपुरःलोकसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को 42000 वोटों के अंतर से पराजित किया है. चुनाव परिणाम के बाद सपा के वरिष्ठ ने आजम खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए जिला प्रशासन और मीडिया पर सवाल खड़े किए. यहां तक आजम खान ने अपने आप को अंधा को कहा दिया. उन्होंने कहा कि न ये चुनाव था न चुनावी नतीजे.

सपा नेता आजम खान.
आजम खान ने कहा कि ' 900 वोट का पोलिंग स्टेशन और कुल 6 वोट. बस्तियां मुसलमानों की 500 का पोलिंग मोहल्ला मुसलमानों का एक वोट.' आजम खान मीडिया पर सवाल करते हुए अपने तल्ख अंदाज में कहा कि 'क्या वजह बताएं, आप बिल्कुल नादान बन जाओ, मासूम बन जाओ, जब आपको कुछ नजर ही नहीं आए, जब आपको कुछ दिखे ही नहीं. जब कुछ कहे ही नहीं आप सिर्फ सरकार की डफली बजाओ उनके पैसों पर मौज मस्ती करो और क्या बताएं आपको. आप हमें बताओगे या हम आपको बताएंगे.'

इसे भी पढ़ें-आखिर आजम खान को अब ये सजा किस खता की मिली?

आजम खान ने कहा कि 'लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ आप हो या हम कमजोर लोग. हमसे आप क्या पूछ रहे हो, आप क्या देख रहे हैं. आप की यह चौथी आंख क्या देख रही है. जब आपको नहीं दिख रहा है हम तो पैदाइशी अंधे हैं और हमने चश्मा भी लगा रखा है. आजम खान ने कहा कि हमारी अखलाकी की जीत भी है और सियासी जीत भी है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details