उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: भावुक हुए आजम खान कहा मैं अपराधी हूं, मैं मुजरिम हूं - azam khan latest news

रामपुर में मौजूदा सांसद आजम खान की पत्नी, 37 विधानसभा नगर क्षेत्र की वह प्रत्याशी हैं. शनिवार मोहल्ला चाह खजान खान में एक जनसभा थी. जनसभा के दौरान आजम खान भावुक हो गये, उन्होंने कहा मैं अपराधी हूं, मैं मुजरिम हूं.

भावुक हुए आजम खान कहा मैं अपराधी हूं, में मुजरिम हूं

By

Published : Oct 13, 2019, 2:32 AM IST

रामपुर: रामपुर से मौजूदा सांसद आजम खान की पत्नी तंजीम फातमा इस बार उपचुनाव लड़ रही हैं. 37 विधानसभा नगर क्षेत्र की वह प्रत्याशी हैं. उनकी शनिवार मोहल्ला चाह खजान खान में एक जनसभा थी. जनसभा के दौरान आजम खान काफी रोय और उन्होंने कहा मैं अपराधी हूं, मैं मुजरिम हूं.

भावुक हुए आजम खान.

भावुक हुए आजम खान
रामपुर में शनिवार को मोहल्ला चाह खजाना खान चौराहे पर समाजवादी पार्टी की ओर से एक जनसभा का आयोजन किया गया था. ये जनसभा में आजम खान की पत्नी तंजीम फातमा के लिए की गई थी. सांसद आजम खान की पत्नी तंजीम फातमा 37 विधानसभा नगर क्षत्र से रामपुर की प्रत्याशी हैं. इस जनसभा में आजम खान की पत्नी, आजम खान और उनके विधायक बैठक अब्दुल्ला आजम खान सहित काफी तादाद में लोग शामिल थे. अपनी स्पीच के दौरान आजम खान भावुक होकर रोए और जनता से अपनी पत्नी के लिए वोट भी मांगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details