रामपुर:सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्लाह आजम ने सपा प्रत्याशी ताजीन फातिमा के लिए वोट की अपील करने के लिए विशाल जलसा का आयोजन किया. जलसे में सैकड़ों की तादाद में सपा समर्थक पहुंचे. इस दौरान आजम खां ने अपने सम्बोधन में अपना दर्द बयान किया. आजम खां ने कहा कि दुनिया वाले समझ लें कि एक ऐसा शख्स भी जमीन पर पैदा हुआ जिसने चोरियां कीं, जो डाकू था लेकिन वह तुम्हारे लिए कलम लेकर आया.
आजम खां ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि 'आने वाला कल जब मेरी बुराई लिखे और जब मेरे खून के आंसू मेरी तारीफ के उरांव पर हो तो लोग यह पकड़ लें कि दुनिया वालों एक ऐसा शख्स भी जमीन पर पैदा हुआ था, जिसने तुम्हारी नस्लों के लिए मुर्गियां चुराई थीं, बकरियां चुराई थीं, भैसें चुराई थीं, किताबें चुराई थीं, वह डाकू था, मगर वह तुम्हारे लिए कलम लेकर आया था.'