उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम खां का योगी सरकार पर निशाना, कहा- मुकदमे कायम करने वालों चुल्लू भर पानी में डूब मरो - जया प्रदा

रामपुर में आजम खां ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कह दिया है कि प्रदेश में जंगलराज है.

आजम खां

By

Published : Oct 19, 2019, 9:56 AM IST

रामपुर: 21 अक्टूबर को रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसके लिए 19 अक्टूबर की शाम तक चुनाव प्रचार थम जाएगा. वहीं सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते. सपा नेता आजम खां ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी में जंगलराज कायम होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के बयान के बाद सरकार पर जमकर हमला किया.

सपा नेता आजम खां ने सभा को संबोधित किया.

आजम खां ने कहा कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी अदालत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज नहीं, जंगलराज है. आगे उन्होंने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट से कहना चाहता हूं कि अदालत की कुर्सियों पर बैठे हमारे हॉनरेबल जज साहिबान यह देश अगर बचा है तो आपके दिए हुए इंसाफ से बचा है और यह याद दिलाना चाहता हूं यकीनन आप को भी मालूम है कि सुप्रीम कोर्ट जब फैसला कर देती है तो फिर उसकी अपील आसमान पर तो हो सकती है. वह भी तब हो सकती है जब इंसान इस दुनिया से उठकर आसमान पर चला जाए.

इसे भी पढ़ेें-रामपुर में गरीबों की जमीन हड़पने वाले की नहीं, योजनाओं को गरीबों तक पहुंचाने वाले की जरूरत है: सीएम योगी

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यहां जंगलराज कैसे हो सकता है, जहां मेरे जैसा अपराधी किताबों की चोरी में पकड़ा गया हो. यहां जंगलराज कहां है मुजरिम पकड़ा गया है. हजारों की भीड़ में खड़ा है, जिसने मुर्गियां चुराई थीं, जिसने भैंस चुराई थी. उन्होंने कहा कि अरे मुकदमे कायम करने वालों अगर बेशर्मी का एक चुल्लू भर पानी हो तो उसमें डूब मरने की कोशिश करो.

जया प्रदा पर शायरना अंदाज में कसा तंज
सपा नेता आजम खां ने बिना नाम लिए जया प्रदा पर शायराना अंदाज में निशाना साधा. उन्होंने कहा कि...
'जिसे ले गई है अभी हवा वो वर्क था दिल की किताब का,
कहीं आंसुओं से लिखा हुआ, कहीं आंसुओं से मिटा हुआ'
शायरी पढ़ने के बाद आजम खां ने कहा कि यह शेर मेरा अपनी जिंदगी के साथ उन लोगों के लिए है, जिनके आंसू जब अदाकारी के लिए बहते हैं तो पैसा मिलता है और जब वफादारी के लिए आंसू बहते हैं तो गम मिलता है. उन्होंने कहा कि बहुत फर्क है उन आंसुओं में और हमारे आंसुओं में. जब हम रोते हैं तो मजमा रोता है और जब तुम रोते हो तो मजमा ठहाके लगाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details