उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी और बेटे के साथ एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए आजम खान - विधायक अब्दुल्लाह आजम खान

रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में शुक्रवार को सपा नेता आजम खान, विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान और पत्नी डॉ. तंजीन फातिमा साथ पेश हुए. बचाव पक्ष के कोर्ट में पेश न होने से नाराज जज ने गुरुवार को आजम खान पर 10000 का हर्जाना लगाया था.

Etv Bharat
रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में सपा नेता आजम खान, विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान और पत्नी डॉ. ताजीन फातमा साथ पेश हुए.

By

Published : Dec 23, 2022, 4:17 PM IST

Updated : Dec 23, 2022, 4:48 PM IST

विधायक बेटे अब्दुल्लाह आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में पत्नी और बेटे के साथ एमपी एमएलए कोर्ट में आजम खान पेश हुए.

रामपुरः विधायक अब्दुल्लाह आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान अपने बेटे और पत्नी के साथ कोर्ट मे पेश हुए. रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट में आजम खान और उनके वकील के पेश न होने पर 10 हजार का हर्जाने का आदेश दिया था. इसके साथ ही कोर्ट ने आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान और पत्नी तंजीन फातिमा को व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में उपस्थित होने कोर्ट के आदेश दिया था. जिसका पालन करते हुए आजम खान पत्नी और बेटे के साथ कोर्ट में पेश हुए.

सरकारी वकील अमरनाथ तिवारी ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 4/ 19 गंज रामपुर में अब्दुल्लाह आजम खान के 2 जन प्रमाण पत्र के संबंध में मुकदमा पंजीकृत है. इसमें गुरुवार की तिथि नियत थी और हमारे दोनों विवेचक आए थे, लेकिन बचाव पक्ष द्वारा बहस के लिए कोई मौजूद नहीं रहा.

न्यायालय द्वारा अभियोजन पक्ष की अनुरोध पर 10000 का हर्जाना लगाते हुए, आज की तिथि नियत की थी और इनको उपस्थित होने का आदेश दिया था. उसी का अनुपालन करते हुए आजम खान बेटे और पत्नी के साथ न्यायालय में उपस्थित हुए. इनके साथ उनके अधिवक्ता भी कोर्ट आए. फिलहाल मामले को लेकर कोर्ट में बहस जारी है. हालांकि, आजम खान अपने बेटे अब्दुल्ला आजम खान और तंजीन फातिमा के साथ हस्ताक्षर कर कोर्ट से चले गए.

ये भी पढ़ेंःसहारनपुर में सड़क हादसा, कार और डीसीएम की भिड़ंत में दो युवकों की मौके

Last Updated : Dec 23, 2022, 4:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details