रामपुरः विधायक अब्दुल्लाह आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान अपने बेटे और पत्नी के साथ कोर्ट मे पेश हुए. रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट में आजम खान और उनके वकील के पेश न होने पर 10 हजार का हर्जाने का आदेश दिया था. इसके साथ ही कोर्ट ने आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान और पत्नी तंजीन फातिमा को व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में उपस्थित होने कोर्ट के आदेश दिया था. जिसका पालन करते हुए आजम खान पत्नी और बेटे के साथ कोर्ट में पेश हुए.
सरकारी वकील अमरनाथ तिवारी ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 4/ 19 गंज रामपुर में अब्दुल्लाह आजम खान के 2 जन प्रमाण पत्र के संबंध में मुकदमा पंजीकृत है. इसमें गुरुवार की तिथि नियत थी और हमारे दोनों विवेचक आए थे, लेकिन बचाव पक्ष द्वारा बहस के लिए कोई मौजूद नहीं रहा.