सीतापुर: जिला जेल में बंद सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को कोर्ट में पेश करने के लिए उन्हें फिर रामपुर ले जाया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच आजम खां को यहां से ले जाया गया है.
आजम खां और बेटे को पेशी के लिए भेजा गया रामपुर - आजम खां और बेटे की पेशी
सपा सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह को पेशी के लिए सीतापुर जेल से रामपुर भेजा गया. इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही.
गौरतलब है कि रामपुर की एक अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया था, जिसके बाद उन्हें सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. रामपुर कोर्ट में पेशी की उनकी तारीख थी, जिसको लेकर सुबह से ही उन्हें रामपुर ले जाने की तैयारियां चल रही थी. भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम को दो अलग अलग वाहनों से रामपुर के लिए ले जाया गया. आजम खां को कड़ी सुरक्षा के बीच सीतापुर जेल से रामपुर लाया गया.
इसे भी पढ़ें:-आखिर मथुरा में क्यों मनाई जाती है लड्डूमार होली