रामपुर:जिले के समाजवादी पार्टी सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम शुक्रवार को एसआईटी के सामने पेश हुए. जहां एसआईटी ने उनसे कई मामलों में पूछताछ की. इस दौरान आजम खां ने एसआईटी से एक दिन का और समय मांगा. दरअसल अखिलेश सरकार में जल निगम में कुछ भर्तियां हुई थीं, जिसको लेकर आजम पर आरोप है कि इनमें नियमों के विपरीत काम कराया गया.
सपा सांसद आजम खां ने मीडिया से की बातचीत. पढ़ें: आजम खां समेत पत्नी और बेटे के खिलाफ जमानती वारंट जारी
जानिए क्या है पूरा मामला
सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती नजर आ रही है. आजम खां पर जमीन कब्जाने के कई मुकदमे किसानों ने दर्ज कराए हैं, जिसकी जांच एसआईटी कर रही है. शुक्रवार को आजम खां महिला थाने में एसआईटी के समक्ष पेश हुए लेकिन उन्होंने आज भी एसआईटी के सभी सवालों के जवाब नहीं दिए और साथ ही एक दिन का समय मांगा है. एसआईटी के सवाल और जवाब देने के बाद आजम खां महिला थाने से बाहर निकले और उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
जानिए क्या कहा आजम खां ने
मीडिया से बात की आजम खान ने कहा यह विवाद महज पौने चार बीघे का है. इतने बड़े परिसर में पौने 4 बीघा जमीन के कौन मालिक है, जिन्हें कभी नहीं रोका गया. वे लोग आएं अपनी जमीन पर खेती बाड़ी करें. जिसे चाहे दे, हमें चाहे हमें दें किसी और को चाहे किसी और को दे दें और ट्रस्ट को चाहे तो ट्रस्ट को दें. लेकिन 13 साल में उन लोगों ने कभी भी कोई शिकायत नहीं की. न ही थाने में, न पुलिस से शिकायत की और न ही अदालत में गए. उच्च न्यायालय ने हमारे साथ ऐसा इंसाफ किया है कि उसके बाद तो ऊपर वाला ही हमारे साथ ऐसा इंसाफ कर सकता है. इसलिए हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और हमें न्याय मिल रहा है.
कुदरत की लाठी बेआवाज होती है
जिन लोगों से हम पर सितम कराए जा रहे हैं, वे आज नहीं तो कल शर्मिंदा होंगे, वे दुखी होंगे और कुदरत की लाठी बेआवाज़ होती है. जिन अफसरान से हमारी बात हो रही है, इत्तेफाक से वे अच्छे और सुलझे हुए अधिकारी हैं. साथ ही कहा कि जाहिर है अगर जांच में हम कॉपरेट नहीं करेंगे तो इसका नुकसान हमें ही होगा.
सपा सांसद आजम खां आज जवाब देने के लिए आए थे, लेकिन पूछे गए सवालों के जवाब में वे दस्तावेज नहीं लाए थे. जब वह बीती 30 तारीख को आए थे तो उन्होंने 4 दिन का समय मांगा था कि 4 दिन में हमारे सवालों का जवाब दे देंगे, लेकिन आज भी हमारे सवालों के जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने 1 दिन का समय और मांगा है. हमें उम्मीद है कि कल वह हमारे सवालों के जवाब देंगे.
सत्यजीत गुप्ता, सीओ सिटी