उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में आजम खान अपना 'घर' भी हारे, जानिए कौन ले उड़ा वोट

एक बाद एक कई हारों का सामना कर रहे आजम खान को अब अपने ही घर यानी बूथ में हार का सामना करना पड़ा है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 15, 2023, 3:42 PM IST

रामपुरःजिले में आजम खान का रसूख अब खात्मे की ओर है. जिस रामपुर में कभी आजम खान की तूती बोलती थी वहां अब दूसरे दलों ने सेंध लगानी शुरू कर दी है. रामपुर में नगर निकाय चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी तीसरे नंबर पर रही. लगभग 15 साल से जिस नगर पालिका में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान के करीबी अज़हर अहमद खान और उनकी पत्नी का कब्जा था वह किला धराशाई हो गया. आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी सना खान ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर समाजवादी पार्टी प्रत्याशी को करारी मात दी. यहां सपा तीसरे नंबर की पार्टी रही.

यदि बात करें समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खान की तो उनका वोट देने का अधिकार खत्म हो गया लेकिन उनके परिवार के और लोगों ने मतदान किया. आजम खान का नगर निकाय चुनाव में मतदान स्थल ब्लू अंब्रेला स्कूल है जहां से आजम खान का परिवार मतदान करता है. ब्लू अंब्रेला स्कूल में बूथ संख्या 126 में सपा प्रत्याशी फात्मा जबी को 94 वोट मिले जबकि आम आदमी प्रत्याशी सना खानम को 189 वोट मिले. इसी तरह बूथ संख्या 127 में सपा प्रत्याशी फातमा जबी को 85 वोट मिले और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सना ख़ानम को 178 वोट मिले. इस तरह से आज़म खान अपने बूथ में भी हार गए. उनकी बूथ में यह हार जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः शनि की कुदृष्टि से हैं परेशान तो शनि जयंती पर करें यह उपाय, दूर हो जाएगी सभी परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details