उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अवतार सिंह ने PM को लिखी खून से चिट्ठी, लालकिले पर 'प्रकाश पर्व' मनाए जाने पर किया धन्यवाद - Avtar Singh wrote letter with blood to PM MODI

रामपुर में वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनका आभार व्यक्त किया है. अवतार सिंह ने ये आभार लाल किले में श्रीगुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व मनाए जाने पर किया है.

अवतार सिंह.
अवतार सिंह.

By

Published : Apr 22, 2022, 12:45 PM IST

रामपुर:वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनका आभार व्यक्त किया है. अवतार सिंह ने कहा कि पहली बार लाल किले में जिस तरह से श्री गुरु तेग बहादुर का प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है और उनके 400वें प्रकाश पर्व पर एक सिक्का भी जारी किया गया है. ऐसा पहले किसी प्रधानमंत्री ने नहीं किया. इसलिए वे अपने खून से पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हैं.

जानकारी देते अवतार सिंह.

मीडिया से बातचीत करते हुए वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने बताया कि आज सुबह उन्होंने अपना खून निकलवाया और उसी खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद पत्र लिखा.

अवतार सिंह ने कहा कि जिस तरह से पीएम ने सिख धर्म और सिखों का सम्मान किया है. यह सिखों के लिए बहुत बड़ी बात है. श्रीगुरु तेग बहादुर का 400वां प्रकाश पर्व लाल किले में मनाया जा रहा है. जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह जी भी पहुंचे. यह सिखों के लिए ऐतिहासिक क्षण है.

इसे भी पढे़ं-आजम खां की रिहाई के लिए वकील ने लिखा खून से पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details