रामपुरः जिला अस्पताल परिसर में शनिवार रात को भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया और फायरिंग भी की. जिसमें भीम आर्मी नगर अध्यक्ष बुरी तरह घायल हो गए. घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद भी अभी तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है. फिलहाल विवाद किस बात पर हुआ इस बात का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
रामपुर में भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष पर जानलेवा हमला - rampur news
रामपुर में भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष पर अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला किया और फायरिंग भी की. जिसमें भीम आर्मी का नगर अध्यक्ष बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वारदात सीसीटीवी में कैद
भीम आर्मी नगर अध्यक्ष इमरान खान बिट्टू निवासी मुहल्ला घेर इनायत खान पुराना गंज शनिवार को रात 11:00 बजे अस्पताल परिसर में बैठे थे. इसी दौरान तमंचा और धारदार हथियार से लैस 5 लोगों ने उन पर हमला कर दिया. जिससे नगर अध्यक्ष इमरान खान बिट्टू बुरी तरह घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.अभी इस मामले पर पुलिस ने कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की है. अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी में साफ-साफ हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस ने अभी तक दर्ज नहीं की एफआईआर
घायल भीम आर्मी के नगर अध्यक्ष ने बताया कि वह अस्पताल परिसर में खड़ा था. इस दौरान 7 लोग आए और मुझे धक्का मारकर नीचे गिरा दिया. इसके बाद हमलावरों ने धारदार से हमला किया. हमलावरों ने तमंचे की बट से सिर और अन्य शरीर के अन्य हिस्सों पर जोरदार प्रहार किया. उन्होंने बताया कि 7 लोगों में से 3 लोगों को मैंने पहचान लिया है. जिसमें एक फैज़ुल था एक शेखर था और अदीब था. इसके अलावा मैं सामने आने पर अन्य हमलावरों को भी पहचान लूंगा. घायल इमरान के मुताबिक रात तहरीर दे दी थी लेकिन पुलिस इस मामले में क्यों ढिलाई बरत रही है.