रामपुर: जिले में बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान से जनता में काफी आक्रोश है. लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग चेकिंग के नाम गरीब जनता का शोषण कर रहा है. किसी भी वक्त किसी के भी घर में सीढ़ी लगाकर विभाग के लोग घुस जाते हैं. किसी के भी मीटर में कट लगा हुआ है, टेंपर है बताकर उससे अवैध वसूली करते हैं. इसी को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल लाला ने बुधवार को एक प्रेसवार्ता की, जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसे बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं, जो फर्जी वीडियो बनाकर लोगों को डरा धमका कर अवैध वसूली कर रहे हैं.
जनपद रामपुर में पिछले एक महीने से लगातार बिजली विभाग चेकिंग अभियान चला रहा है. इस चेकिंग अभियान से लोगों में काफी डर और दहशत का माहौल है. बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी किसी भी वक्त किसी के घर में सीढ़ी लगाकर चढ़ जाते हैं और अपनी मनमानी करते हैं. मीटर टेम्पर है, तार में कट लगा है, इस तरह से वीडियो बनाकर उपभोक्ता को परेशान करते हैं.
इसके साथ ही उससे अवैध वसूली करते हैं. पिछले दिनों एक जेई सहित तीन लोगों पर एक व्यक्ति ने मुकदमा भी दर्ज कराया था. उसके बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे. लोगों के बिजली के बिल अधिक आ रहे हैं. वे जब कार्यालय जाते हैं तो उनकी सुनने वाला भी कोई नहीं है.
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल लाला ने प्रेस वार्ता कर लोगों से कहा कि अगर कोई भी अधिकारी फर्जी वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करें तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा बिजली चोरी खुद बिजली विभाग के लोग कर रहे हैं. न सिर्फ खुद बिजली चोरी कर रहे हैं, बल्कि अपने रिश्तेदारों को भी बिजली चोरी करवा रहे हैं.
मैं आम आदमी पार्टी की ओर से कहना चाहता हूं कि शहर के अंदर बिजली चेकिंग करने से पहले बिजली विभाग के अधिकारी अपना आचरण सही कर लें, वरना जो अधिकारी, कर्मचारी विभाग के खुद बिजली चोरी कर रहे हैं. हम आंदोलन करके ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों को बेनकाब करेंगे और उनके घरों की बिजली भी कटवाएंगे.
-फैसल खान लाला, प्रदेश उपाध्यक्ष आप