उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले दादा- 'इंग्लैंड के डॉक्टरों ने कहा, गोली लगने से हुई नवरीत की मौत' - किसान नवरीत सिंह की अंतिम अरदास

रामपुर में किसान नवरीत सिंह की अंतिम अरदास पर जहां राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया. वहीं मृतक के दादा हरदीप सिंह डिबडिबा ने कहा कि इंग्लैंड के एक्सपर्ट डॉक्टरों का कहना है कि नवरीत की मौत गोली लगने से हुई है. बता दें कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान ट्रैक्टर पलटने से नवरीत मौत हुई थी. जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई है.

नवरीत के दादा.
नवरीत के दादा.

By

Published : Feb 4, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Feb 4, 2021, 8:41 PM IST

रामपुरःमृतक युवा किसान नवरीत की अंतिम अरदास का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में राजनीति पार्टियों के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया. साथ ही परिवार को ढांढस बंधाया. इस दौरान दादा हरदीप सिंह डिबडिबा ने कहा जो राजनीतिक पार्टी के लोग आए हैं. अगर वह ईमानदार हैं तो उन सब को एक साथ किसान के साथ खड़े होना चाहिए. सरकार के खिलाफ और किसानों के समर्थन में खड़े होना चाहिए.

नवरीत की अंतिम अरदास.

जीतने वाले आंदोलन के साथ हर कोई

हरदीप सिंह ने कहा राजनीतिक पार्टियां इसलिए भी आईं हैं कि शायद उनको लगता अब इंतहा हो गई और अब आंदोलन भी बहुत मजबूत स्थिति में खड़ा है. यह विश्व लेवल का आंदोलन बन गया है. उनको यकीन हो गया है कि यह जीतने वाला आंदोलन है. जीतने वाले आंदोलन के साथ तो हर कोई खड़ा हो जाएगा.

गोली लगने से हुई पोते की मौत

हरदीप सिंह ने कहा उनके पोते की मौत गोली लगने से हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में भी लिखा है कि एक आगे से एंट्री पॉइंट है और पीछे से एग्जिट प्वाइंट है. वह एंट्री और एग्जिट प्वाइंट किस चीज का है. हरदीप सिंह ने कहा इंग्लैंड का जो एक्सपर्ट डॉक्टर हैं, जिसकी 23 पेज की रिपोर्ट है. रिपोर्ट में उसने कहा है कि नवरीत सिंह की मौत एक गोली नहीं दो गोलियों से हुई है. वे सारी रिपोर्ट मौजूद हैं और एक्सपर्ट की राय भी मौजूद है. उन्होंने क्लीयर राय दी है कि यह गोली लगने से मौत हुई है.

Last Updated : Feb 4, 2021, 8:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details