रामपुर: जमीन के कागजों मे दाखिल-खारिज करने के नाम पर रिश्वत लेते लेखपाल को मुरादाबाद की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. लेखपाल किसान से 4 हजार रुपये ले रहा था. एंटी करप्शन टीम लेखपाल को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है. बता दें कि जनपद रामपुर में यह दूसरा अधिकारी है जिसको एन्टी कंट्रक्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है. लगभग एक हफ़्ते पहले खाद्य विभाग के एक अधिकारी को भी एंटी करप्शन की टीम ने 30 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था.
जानकारी के अनुसार, किसान पप्पू सिंह ने 2015 में जमीन का बैनामा कराया था. उस जमीन का दाखिल-खारिज होना था. उस पर रिपोर्ट लगाने के नाम पर लेखपाल अजय पाल रिश्वत मांग रहा था. पप्पू सिंह ने एंटी करप्शन मुरादाबाद टीम से शिकायत की. इस पर एंटी करप्शन टीम ने 26 अप्रैल को लेखपाल अजय पाल को गिरफ्तार कर लिया. टीम उसे थाना गंज लेकर आई और कोर्ट में पेश करने के बाद लेखपाल को जिला कारागार भेज दिया.
शिकायतकर्ता पप्पू सिंह ने बताया कि मैं दाखिल खारिज के लिए 7 अप्रैल को लेखपाल अजय पाल से मिला था. लेखपाल से मैने कहा मेरा दाखिल-खारिज होना है तो लेखपाल ने कहा इसमें पैसे लगेंगे. मैंने पैसे देने से इनकार किया उन्होंने कहा कि जब तक तुम मुझे पैसा नहीं दोगे तो मैं तुम्हारा काम नहीं करूंगा. लेखपाल ने 4000 रुपये मांगे थे. 26 तारीख को उसने फिर से रुपये मांगे थे. किसान ने बताया कि मैंने एंटी करप्शन मुरादाबाद से शिकायत की तो टीम आई और पैसे लेते हुए रंगे हाथों लेखपाल को गिरफ्तार किया.