उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की मेहनत को बर्बाद कर रहे आवारा पशु

रामपुर के तहसील मिलक क्षेत्र में हरे-भरे फसलों को आवारा पशु बर्बाद कर रहे हैं. किसानों की शिकायत के बावजूद जिले के आला अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे.

खेत में घुसे आवारा पशु.
खेत में घुसे आवारा पशु.

By

Published : Jan 10, 2021, 2:31 PM IST

रामपुर:योगी सरकार जिस तरह से गोवंश और आवारा पशुओं के लिए गौशालाएं बनाने का दावा कर रही है, वहीं रामपुर में इस दावे की पोल खोलते यह आवारा पशु खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं. आवारा पशुओं की वजह से कई हादसे हो चुके और किसानों की फसलें भी बर्बाद हो रही हैं. रामपुर डीएम ने उपजिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं.

फसलों को बर्बाद कर रहे आवारा पशु.
आवारा पशुओं के आतंक से किसान परेशान

जनपद रामपुर की तहसील मिलक क्षेत्र में गोवंश व आवारा पशुओं के आतंक से किसान परेशान हैं. ये आवारा पशु किसानों की फसलें बर्बाद करने के साथ सड़क से गुजरने वाले राहगीरों के जीवन के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं. मिलक में 20 से 40 की तादाद में आवारा पशुओं की झुंड आता है. उसमें सांड भी होते हैं और ये खेत में घुस जाते हैं. ये आवारा पशु पूरी की पूरी फसलें बर्बाद कर देते हैं. कई बार किसानों ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से भी की, लेकिन उनकी शिकायत पर अभी तक सुनवाई नहीं हुई.

आवारा पशुओं के आतंक से सहमे यात्री.
कब तक फसलों की रखवाली करे किसान

इस संबंध में धर्मपुरा के ग्राम प्रधान जाकिर अली ने बताया कि सबसे ज्यादा जानवरों से परेशानी आ रही है. खेत में लाई उगा रखी है. सभी लाई जानवरों ने नष्ट कर दी है. बहुत बड़ी दिक्कत हो रही है. आवारा पशुओं की हम कब तक रखवाली करें. कम से कम 5-5 किलोमीटर पर गौशाला बन जाएं, जहां इनका इंतजाम हो सके. सैकड़ों की तादाद में जानवरों की झुंड चलता है. ये जिधर भी जाते हैं उधर की फसलें नष्ट कर देते हैं.

आवारा पशुओं से परेशान क्षेत्रवासी.

मैं छोटा सा किसान हूं. किसान होने के नाते मेरा सरकार से एक छोटा सा अनुरोध है. इन आवारा पशुओं जो जंगल-जंगल छोड़ रखे हैं, उन्हें चिह्नित करके गौशालाओं में रखा जाए. अभी मेरे गांव का एक बच्चा जानवर के कारण एक्सीडेंट होने से मर गया. गन्ने की खेत में 20 से 40 पशु घुस जाते हैं और फसल को बर्बाद कर देते हैं. विरोध करने पर वे किसान पर हमला कर देते हैं. सरकार इस बारे में सोचना चाहिए.

-राजू पांडेय, किसान

मेरे पास 80 बीघा जमीन है. आवारा जानवरों से मैं बहुत परेशान हूं. हमारा 15 से 20 बीघे में गेहूं लगा है, उसमें 70 से 80 जानवर आकर पूरा गेहूं बर्बाद कर देते हैं. बहुत मुश्किल से हम उन्हें रोक पाते हैं. दो-तीन दिन पहले इन जानवरों ने एक किसान पर हमला कर दिया था.

-राजीव चौधरी, किसान

सूचना आई थी. वहां पर उपजिलाधिकारी, बीडीओ और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को कार्रवाई करने को कहा गया है. मैंने आज मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को प्रभारी मंत्री की बैठक के दौरान 3 दिन का समय दिया है. वे उन पशुओं को गौशाला में ले जाकर रखवाएंगे. रामपुर में 8 गौशालाएं हैं, जो चल रही हैं. दो गौशालाएं जिनमें एक कंप्लीट हो चुकी है उसका हेड ओवर भी हो चुका है. इसके अलावा जो अस्थाई गौशालाएं हैं, उसमें लगभग 300 पशु रखे गए हैं.

-आंजनेय कुमार सिंह, डीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details