उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में बोले अमर सिंह: आजम खान को चुनाव मैदान में नहीं, पागलखाने में होना चाहिए - lok sabha election 2019

शुक्रवार को जनपद के राम मनोहर लोहिया पार्क में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि आजम खान की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्हें चुनाव मैदान में नहीं, पागलखाने में होना चाहिए.

जनसभा को संबोधित करते राज्यसभा सांसद अमर सिंह

By

Published : Apr 20, 2019, 7:57 AM IST

रामपुर :भाजपा की उम्मीदवार जयाप्रदा तीसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. जनपद में उनका मुख्य मुकाबला गठबंधन के सपा प्रत्याशी आजम खान से है. अब राज्यसभा सांसद अमर सिंह जयाप्रदा के समर्थन में उतर आए हैं. वह शुक्रवार को रामपुर पहुंचे और एक जनसभा के दौरान आजम खान पर जमकर हमला बोला.

जनसभा को संबोधित करते अमर सिंह और भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा

अमर सिंह ने आजम खान पर बोला जुबानी हमला

  • जयाप्रदा ने शुक्रवार को राम मनोहर लोहिया पार्क में एक जनसभा को सम्बोधित किया. इस सभा के मुख्य अतिथि अमर सिंह थे.
  • अमर सिंह ने अपने भाषण के दौरान सपा नेता और गठबंधन प्रत्याशी आजम खान पर जमकर हमला बोला.
  • आजम खान ने अमर सिंह को बीमार कहा था. इस पर भी अमर सिंह ने पलटवार किया और साथ ही साथ लोगों को अपने क्षत्रिय होने का भी एहसास कराया.
  • अमर सिंह ने कहा कि मैं क्षत्रिय हूं और हमारे वंशज महाराणा प्रताप घास की रोटी खाकर भी जलालुद्दीन अकबर से लड़ते रहे.
  • अमर सिंह ने कहा कि क्षत्रिय हूं. मैं जब तक मर न जाऊं, बीमार नहीं होता हूं.
  • आजम खान पर हमला बोलते हुए अमर सिंह ने कहा तुम बीमार हो. तुम महिलाओं के अंदर के वस्त्र ताकते हो.
  • अमर सिंह ने कहा कि आजम खान की न नीति ठीक है और न ही नियत ठीक है.
  • अमर सिंह आजम खान के जयाप्रदा पर दिए विवादित बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि तुम्हें शर्म नही आती. तुम्हारे घर में मां नही है क्या ? बेटी नही है क्या ? बहन नही है क्या ? क्या तुम अपने घर की महिलाओं के अंदर के कपड़े झांकते हो? आजम खान अगर आप में यह आदत है तो बहुत गन्दी आदत है. आप को चुनाव के मैदान में नही, आगरा के पागलखाने में होना चाहिए.

जयाप्रदा ने भी आजम खान पर कसा तंज
जयाप्रदा ने अपने भाषण के दौरान आजम खान पर हमला बोला और कहा कि एक भाई हैं, जो बहन के कपड़ों के बारे में टिप्पणी करते हैं कि वह किस तरह का पहनती हैं? किस तरह सजती हैं? किस तरह का ऊपर का वस्त्र है? किस तरह का अंदर का वस्त्र है? इसी पर वे टिप्पणी करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details