उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामपुर: आजम खान पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप, DM ने दिए जांच के निर्देश

By

Published : Nov 26, 2019, 1:30 PM IST

रामपुर से सपा सांसद आजम खान पर सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप लगा है. पूर्व कांग्रेस नेता ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि 300 करोड़ की लागत से फ्लाईओवर बनाया गया है, जिसमें आजम खान ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है. जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच टीम गठित कर दी है.

etv bharat
सपा सांसद आजम खान.

रामपुर:सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. अभी पिछले मामलों में आजम खान बुरी तरह फंसे हुए हैं कि एक और नया मामला सामने आया है. किशनपुर अटरिया से जौहर यूनिवर्सिटी तक 5 किलोमीटर फ्लाईओवर बना है.

300 करोड़ की लागत से बनाया गया फ्लाईओवर.

इस फ्लाईओवर को लेकर पूर्व कांग्रेस नेता फैसल लाला ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि यह फ्लाई ओवर 300 करोड़ की लागत से बनाया गया है. इसके निर्माण में आजम खान ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है. सिर्फ अपने चलने के लिए यह फ्लाईओवर बनाया है. इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित कर दी है.

ये भी पढ़ें: रामपुर: सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन, लोगों को किया गया जागरूक

मुझे कल एक शिकायत प्राप्त हुई थी. मामला शासन से अनुमोदन की बात का है. सीडीओ साहब की अध्यक्षता में मैंने जांच के निर्देश दे दिए हैं. जांच के बाद हम अपनी रिपोर्ट शासन को भेज देंगे. शासन ही उसके ऊपर अपने हिसाब से कार्रवाई करेगा. आजम खान पर आरोप है कि यह कार्य अनुपयोगी है. इसकी कोई जरूरत नहीं थी.

आंजनेय कुमार सिंह, डीएम.

ABOUT THE AUTHOR

...view details