रामपुर:भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज मतदाता जागरूकता बाइक रैली का आगाज गांधी मैदान से किया गया. मतदाता जागरूकता रैली में भाजपा की पूर्व प्रत्याशी और पूर्व सांसद जयाप्रदा समेत सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस मतदाता जागरूकता रैली का मकसद नये मतदाताओं को वोट के लिए जागरुक करना था.
जब जया प्रदा से हाईकोर्ट से मिले नोटिस के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा देखिए अदालत का मैं सम्मान करती हूं. उनके आदेश का पूरी तरह सम्मान करते हैं लेकिन बात यह है कि "खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे." उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाना सही नहीं है. अगर मैं वाकई उस तरह की ताकतवर हूं तो चुनाव में मैं ही जीत जाती.