उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में अखिल भारतीय मुशायरे का हुआ आयोजन, सुविख्यात शायरों ने की शिरकत - rampur news

रामपुर में बुधवार को अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन किया गया. जिसमें देश के अनेक प्रांतों से आने वाले सुविख्यात शायरों ने शिरकत किया.

मुशायरे का आयोजन.

By

Published : Oct 31, 2019, 5:52 AM IST

रामपुरः अंजुमन तामीर ए अदब की ओर से अखिल भारतीय मुशायरे का आयोजन ग्राम जुठिया में किया गया. इस मुशायरे में देश के अलग-अलग हिस्सों से शायर पहुंचे और उन्होंने लोगों का मन अपनी शायरी से मोह लिया. इस मुशायरे में अजहर इनायती साहब, शकील गोस, अबूजर नवेद, सलीम ताबिश साहब आदि लोगों ने हिस्सा लिया.

मुशायरे का आयोजन.

शायरी के जरिए दिया भाईचारे का पैगाम
मुशायरे में शामिल हुए लोगों ने शायरों को दिल से सुना और जमकर उनकी तारीफ की. यह मुशायरा मुल्क में अमन चैन को बरकरार रखने के लिए आयोजित किया गया था, ताकि इससे भाईचारे का पैगाम पूरे देश में जाए और लोग आपस में प्यार मोहब्बत से रहे.

इसे भी पढ़ें- इस लाइब्रेरी में गांधी जी ने पहली बार लिखा था उर्दू में पत्र

इस मुशायरे के आयोजक मौलाना असलम जावेद कासमी ने बताया कि हम यह पैगाम देना चाहते हैं, कि मुल्क में उर्दू जबान अभी बाकी है. हम नई नस्लों को अपनी जबान को बरकरार रखने की अपील करना चाहते है. मुल्क में अमन चैन कायम हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details