उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लाल टोपी ने जब-जब साइकिल चलाई , राजनीति में आया बदलावः अखिलेश - साइकिल चलेगी तो बदलेगा मौसम

रामपुर में शुक्रवार को जौहर यूनिवर्सिटी के पास जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब-जब लाल टोपी पहने जवानों ने साइकिल चलाई तब-तब बदलाव हुआ. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. आजम खां पर दर्ज मुकदमे और जौहर यूनिवर्सिटी पर की जा रही कार्रवाई को दमनकारी बताया.

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

By

Published : Mar 13, 2021, 12:15 AM IST

रामपुरः जौहर यूनिवर्सिटी के पास जनसभा को संबोधित करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सपा नेता आजम खां पर दर्ज मुकदमे और जौहर यूनिवर्सिटी पर की जा रही कार्रवाई को दमनकारी रवैया बताया. कहा कि जब-जब लाल टोपी पहने जवानों ने साइकिल चलाई तब-तब सरकारें धरासाई हो गईं.

रामपुर में जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव.

साइकिल चलेगी तो बदलेगा मौसम
साइकिल रैली को 2022 के चुनाव प्रचार का आरंभ बताते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आज मौसम सुंदर हो गया है. साइकिल चलेगी तो प्रदेश में राजनैतिक मौसम भी बदल जाएगा. मुरादाबाद में पत्रकारों के साथ हुई झड़प को उन्होंने अपने ऊपर हमला करार दिया. उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में सुनियोजित षड्यंत्र था. पहले लिफ्ट बंद कर दी गई ताकि हम लोग वहां से नहीं निकल सकें, लेकिन किसी ने यह खबर नहीं चलाई.

बंगाल पर भी बोले अखिलेश
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में बोलते हुए कहा कि तमाम एजेंसियां उनके पीछे लगा दी गई हैं. उनपर भी हमला किया गया है. उनके पैर में चोट लगी है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि वह चुनाव प्रचार न कर सकें. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पर सबसे ज्यादा गिरावट भारत में आई है.

यह भी पढ़ेंः-पत्रकारों से झड़प पर बोले अखिलेश यादव, मुझ पर हमले की तैयारी थी

'मुकदमा लिखने के फिराक में सरकार'
सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अब सरकार के दिन ज्यादा नहीं बचे हैं. केवल 300 दिन हैं जिसमें से 2 महीने पंचायत चुनाव और एक महीना बरसात का निकाल दें तो अब सरकार ज्यादा दिन की मेहमान नहीं है. उन्होंने कहा कि अगली सरकार समाजवादी होगी और 2022 के चुनाव के प्रचार को आज साइकिल रैली के साथ ही शुरु कर रहे हैं. इस साइकिल रैली में केवल समाजवादी पार्टी के विधायक ही साइकिल चला रहे हैं. अगर हम कार्यकर्ताओं से या जनता से साइकिल चलाने की अपील कर दें तो फिर चारों तरफ साइकिलें ही साइकिलें नजर आएंगी. उन्होंने अंदेशा जताया कि साइकिल रैली निकालने पर भी प्रशासन के लोग सरकार के इशारे पर मुकदमा लिखने की फिराक में हैं

यह भी पढ़ेंः-अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस में धक्का-मुक्की, BJP और कांग्रेस ने बोला हमला

जो कुछ होना था हुआ अब अच्छा होगा
अखिलेश यादव के भाषण में बंगाल चुनाव की झलक साफ दिखाई पड़ी. उन्होंने कहा कि बंगाल में तमाम एजेंसियां पीछे लगा दी गई हैं. अब मुख्यमंत्री पर हमला हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी के लोग किस तरीके से बंगाल में लगे हैं. ममता दीदी के पैर में चोट लग गई है. उन्होंने कहा बताओ कितने दिन बचे हैं. इसलिए दिन भी कम बचे हैं जितनी परेशानी का सामना करना था. तब हम लोगों ने कर लिया अब जो कुछ होगा अच्छा होगा. भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार भी यही चाहती है कि हम साइकिल चलाएं, तभी तो डीजल-पेट्रोल की कीमत देखो कहां पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details