रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम खां पर जिला प्रशासन मंगलवार से ही कार्रवाई कर रहा है. बुधवार देर शाम अब्दुल्ला आजम खां को पुलिस ने जौहर युनिवर्सिटी से गिरफ्तार कर लिया था. उन पर आरोप था कि वह पुलिस के जांच कार्य में बाधा पहुंचा रहे थे.
रामपुरः अखिलेश यादव ने सपा कार्यकर्ताओं को दिया ये आदेश - सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के रामपुर में बुधवार कोे हुई अब्दुल्ला आजम खां की गिरफ्तारी के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को रामपुर पहुंचने का आदेश दिया.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान
रामपुर पहुंचे सपा कार्यकर्ता
- बुधवार को जिला प्रशासन ने अब्दुल्ला आजम खां का 151 के तहत चालान किया था.
- 5 घंटे बाद ही अब्दुल्ला खां को प्रशासन ने जमानत पर छोड़ दिया.
- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से रामपुर पहुंचने का एलान किया.
- इस एलान के बाद रामपुर पुलिस अधीक्षक ने रामपुर की सारी सीमाएं सील कर दी हैं.
- समाजवादी पार्टी का एलान कि गुरुवार सुबह 10 बजे कार्यकर्ता सपा कार्यालय दारुल आवाम पहुंचेंगे.
Last Updated : Aug 1, 2019, 10:33 AM IST