रामपुरः जिले में होने जा रहे उपचुनाव के चलते सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा प्रत्याशी और आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने शनिवार को रामपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए रामपुर की जनता से सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की और भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर भी तंज कसते हुए कहा कि 'मैं योगी को योगी नहीं मानता हूं'
'मैं योगी को योगी नहीं मानता': अखिलेश यादव - रामपुर की विधानसभा सीट पर उपचुनाव
शनिवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव रामपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रत्याशी तंजीम फातिमा के लिए जनता से वोट की अपील की. इस दौरान पूर्व सीएम ने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि 'मैं योगी को योगी नहीं मानता'.
तंजीम फातिमा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे अखिलेश
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने भाषण के दौरान कहा कि रामपुर का चुनाव ऐसा लग रहा है जैसे ये देश का सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है. हमारे उत्तर प्रदेश की सरकार सारे चुनाव भूल गई है. वह केवल एक चुनाव देख रही है, वह है रामपुर का. अखिलेश यादव ने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि गीता में एक श्लोक है और गीता के श्लोक में यह कहा जाता है कि जो दूसरों का दुख अपना समझेगा, वही योगी है. यह बोलते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि 'हम योगी को योगी नहीं मानते'.
पढ़ें-कानपुर में बोले स्वतंत्र देव सिंह, कहा- यूपी में खत्म हो रहा गुंडाराज