रामपुरःकृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के लिए जिले में व्यापार मंडल के व्यापारियों ने सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां कृषि मंत्री का व्यापारियों ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी और योगी भगवान के भेजे हुए दूत हैं. आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई थी उनको शहीद नहीं मानते हैं, वास्तव में बॉर्डर पर लड़ रहे हमारे सैनिक शहीद होते हैं.
हिंदू युवा वाहिनी के कार्यालय पर कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख का सम्मान समारोह का कार्यक्रम था. ये सम्मान समारोह का कार्यक्रम उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी की ओर से रखा गया था. यहां पर सभी व्यापारियों ने एकजुटता के साथ उनका स्वागत किया और व्यापारियों ने राज्य मंत्री को अपना पूरा समर्थन देने का वायदा भी किया.
भगवान के दूत हैं पीएम मोदी और सीएम योगी: कृषि मंत्री बलदेव सिंह औलख
कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख के लिए जिले में व्यापार मंडल के व्यापारियों ने सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में औलख ने पीएम मोदी व सीएम योगी को भगवान का दूत बताया.
यह भी पढ़ें- मथुरा की जिला कारागार के बाहर ऐसे हुआ राष्ट्रध्वज का अपमान
औलख ने कहा कि पूरे देश में मोदी और योगी ने डंका बजाने का काम किया है. देश का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है. रोजगार और बहुत सारी नौकरियां नौजवानों को देने का काम किया है. राज्य मंत्री ने कहा मैं कहना चाहता हूं कि पूरे देश में दो लोग ही गॉड गिफ्टेड हैं, जो भगवान के भेजे हुए एक दूत हैं. उनमें से एक यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और दूसरे पीएम नरेंद्र मोदी.
किसान आंदोलन में किसान की मौत को लेकर उन्होंने कहा कि बिलासपुर में एक युवक की डेथ हुई वह किले पर ट्रैक्टर से स्टंट कर रहा था उसकी मौत हो गई तो क्या इसको शहीद मानेंगे. राज्य मंत्री ने कहा शहीद कौन होता है, शहीद वह होता है जो देश के लिए कुर्बानी दे और शहीद हो. शहीद हमारे देश के जवान हैं जो बॉर्डर पर लड़ रहे हैं. उन्हें शहीद कहा जा सकता है वे लोग जो अपने मां-बाप को बच्चों को छोड़कर बर्फ में पड़े हुए हैं और अपने देश की सेवा कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप