उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी दे दी जान, 6 साल पहले दोनों ने किया था प्रेम विवाह - विवाद में पति ने पत्नी को मार डाला

रामपुर के गंज इलाके में शनिवार की सुबह पति और पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. गुस्साए पति ने सूजे से पत्नी को गोद डाला. इससे उसकी मौत हो गई. पत्नी की मौत के बाद पति ने भी जान दे दी.

रामपुर में पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी जान दे दी.
रामपुर में पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी जान दे दी.

By

Published : May 6, 2023, 3:03 PM IST

रामपुर में पत्नी की हत्या के बाद पति ने भी जान दे दी.

रामपुर :जिले केगंज क्षेत्र में शनिवार की सुबह पति ने विवाद के बाद सूजे से गोदकर पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद खुद की भी जान ले ली. घटना की सूचना आसपास के लोगों ने परिवार वालों को दी. जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया गया. 6 साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीओ सिटी अनुज चौधरी ने बताया कि रामपुर के गंज इलाके के मोहल्ला बगीचा ऐमना में शाहजेब और शाहाना रहते थे. दोनों कस्तूरबा गांधी स्कूल के पास बने आवास में रहते थे. दोनों ने 6 साल पहले प्रेम विवाह किया था. उनके दो लड़के हैं. शनिवार की सुबह लगभग 11 से 12 बजे के बीच पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इससे गुस्साए शाहजेब ने बर्फ तोड़ने वाले सूजे से पत्नी को बुरी तरह गोद डाला. उसके चेहरे और गर्दन पर ताबड़तोड़ वार किए. इससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद शाहजेब ने खुद को भी गंभीर रूप से घायल कर लिया.

शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. गंभीर रूप से घायल शाहजेब की सांसें चल रहीं थीं. आसपास के लोग उसे लेकर अस्पताल पहुंचे. इस दौरान डॉक्टरों ने शाहजेब को भी मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल का अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह और सीओ सिटी अनुज चौधरी ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की. शहाना की मां और बहन ने पति पर शहाना के उत्पीड़न का आरोप लगाया. कहा कि शाहजेब नशे का आदी था. वह आए दिन शहाना की पिटाई किया करता था.

सीओ सिटी ने बताया कि शाहजेब कल अपनी पत्नी शहाना को ससुराल से लेकर आया था. शनिवार की सुबह 11 बजे किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. शाहजेब ने सूजे से गोदकर शहाना की हत्या कर दी. इसके बाद शाहजेब ने खुद की भी जान ले ली. पति-पत्नी का प्रेम विवाह हुआ था. शहाना सिविल लाइंस में कांशीराम कॉलोनी की रहने वाली थी.

यह भी पढ़ें :बोरियों के पीछे छिपाकर लाई जा रही थी 55 लाख की शराब, ट्रक सहित 2 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details