रामपुर: सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में रामपुर एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में गुरुवार को आजम खान के अधिवक्ता द्वारा साक्ष्य सूची में 28 गवाहों के नाम दिए गए. जिसपर एमपी एमएलए कोर्ट ने दो गवाहों को तलब करते हुए 7 अप्रैल की तारीख मुकर्रर की है.
इस संबंध में अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया मोहम्मद अब्दुल्लाह आजम खान के 2 जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला सफाई साक्ष्य में नियत था. बचाव पक्ष के अधिवक्ता द्वारा सफाई साक्ष्य की सूची न्यायालय में प्रस्तुत की गई थी. सफाई साक्ष में उन्होंने 28 गवाहों का नाम अंकित किया था, जिसमें माननीय न्यायालय ने 2 गवाहों को तलब किया है. 7 अप्रैल 2023 की तिथि नियत की गई है.