रामपुर:जिले में 21 दिसंबर को सीएए के विरोध में प्रदर्शन के लिए जा रही भीड़ को पुलिस द्वारा रास्ते में रोके जाने पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई थी. इस झड़प में पथराव, आगजनी और फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके बाद 4 मोटरसाइकिलों और पुलिस की एक जीप को आग लगा दी गई थी. घटना के बाद अब प्रशासन ने आगजनी और तोडफोड़ में हुए नुकसान का आकलन कर दंगे के लिए जिम्मेदार 28 लोगों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया है.
रामपुर: उपद्रव में शामिल 28 लोगों को नोटिस जारी - रामपुर डीएम
उत्तर प्रदेश के रामपुर में 21 दिसंबर को सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. आगजनी और तोडफोड़ में नुकसान का आकलन कर प्रशासन ने 28 लोगों को चिह्नित कर भरपाई के लिए नोटिस जारी किया है.
एडीएम फाइनेंस द्वारा 28 लोगों को 14,86,500 रुपये की वसूली के लिए नोटिस जारी किए गए हैं. उपद्रव में हुए नुकसान की भरपाई और वसूली के बारे में जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि इसमें पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को वीडियोग्राफी और फोटोग्राफ के द्वारा चिह्नित किया गया, जिन्होंने पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया है.
डीएम ने बताया कि इन सारे लोगों को चिह्नित करके पुलिस द्वारा इनका नाम भेजा गया है. एक असेसमेंट भी भेजा गया है कि कितना नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि एडीएम फाइनेंस की ओर से 28 लोगों को चिह्नित करके नोटिस जारी किया गया है. जैसे-जैसे पुलिस की ओर से रिपोर्ट आएगी, वैसे-वैसे लोगों को आगे भी नोटिस जारी किए जाएंगे और उनसे नुकसान की वसूली की जाएगी.