उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: प्रशासन ने की उपचुनाव की तैयारी, सोमवार को जारी होगी अधिसूचना

यूपी के रामपुर जिले में डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने उपचुनाव के संबंध में प्रेस वार्ता कर मीडिया से जानकारी शेयर की. उन्होंने बताया कि रामपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है. जिसकी सूचना सोमावार को जारी कर दी जाएगी.

प्रशासन ने की उपचुनाव की तैयारी.

By

Published : Sep 22, 2019, 7:57 PM IST

रामपुर: जिले में उपचुनाव होने हैं जिसकी घोषणा सोमवार को चुनाव आयोग ने कर दिया. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उपचुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. 1 अक्टूबर को नामांकन की जांच की जाएगी. वहीं किसी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लेने की तिथि 3 अक्टूबर तय की गई है.

प्रशासन ने की उपचुनाव की तैयारी.
21 अक्टूबर को होगा मतदानजिले में 21 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. 27 अक्टूबर तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 390725 है. जिसमें 179158 महिला मतदाता, 211536 पुरुष मतदाता और 31 अन्य वोटर्स शामिल हैं. विधानसभा में कुल 428 मतदेय स्थल और 163 मतदान केंद्र हैं. इसे भी पढ़ें- 'वंदे मातरम स्वीकार नहीं तो देश में रहने का हक नहीं'विधानसभा क्षेत्र 37 रामपुर में उप निर्वाचन के लिए एक ग्रामसभा 4 जोन में बांटी जाएगी और इसमें 27 सेक्टर्स होंगे. निर्वाचन के लिए आवश्यक ईवीएम और वीवीपैट की संख्या पूरी है. उद्घोषणा के साथ ही पूरे जनपद में आचार संहिता लागू हो गई है. आचार संहिता के अनुपालन में की जाने वाली सारी कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई हैं. कुल क्रिटिकल बूथों की संख्या 28 है और मतदेय स्थलों की संख्या 88 है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसपी अजयपाल शर्मा ने रामपुर में उपचुनाव को लेकर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किया है. उन्होंने बताया विधानसभा क्षेत्र को 4 जोन और 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है. तीन फ्लाइंग स्कॉट टीम्स अप्लाई की हैं. इसके साथ-साथ स्टेटिक सर्विलांस की तीन टीमें लगाई गई हैं.

इसे भी पढ़ें- ह्यूस्टन में PM मोदी के लिए किरण वर्मा बनाएंगी 'नमो थाली'

बॉर्डर पर चेकिंग की व्यवस्था की गई है. उसके लिए चार क्षेत्राधिकारी 11 थाना प्रभारी, 8 इंस्पेक्टर, 29 सबइंस्पेक्टर 73, हेड कॉन्स्टेबल, 139 कॉन्स्टेबल, 30 महिला कॉन्स्टेबल ट्रैफिक पुलिसकर्मी और दो सेक्शन पीएसी और फायर टैंकर की व्यवस्था नॉमिनेशन के लिए की जाएगी. इसके अलावा जो सभी पोलिंग सेंटर में पोलिंग बूथ हैं. उसके मानकों के अकॉर्डिंग ली वहां पर फोर्स एंप्लॉयमेंट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details