रामपुर: जिले में उपचुनाव होने हैं जिसकी घोषणा सोमवार को चुनाव आयोग ने कर दिया. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उपचुनाव के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. 1 अक्टूबर को नामांकन की जांच की जाएगी. वहीं किसी प्रत्याशी द्वारा नाम वापस लेने की तिथि 3 अक्टूबर तय की गई है.
रामपुर: प्रशासन ने की उपचुनाव की तैयारी, सोमवार को जारी होगी अधिसूचना
यूपी के रामपुर जिले में डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने उपचुनाव के संबंध में प्रेस वार्ता कर मीडिया से जानकारी शेयर की. उन्होंने बताया कि रामपुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है. जिसकी सूचना सोमावार को जारी कर दी जाएगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एसपी अजयपाल शर्मा ने रामपुर में उपचुनाव को लेकर कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किया है. उन्होंने बताया विधानसभा क्षेत्र को 4 जोन और 27 सेक्टर में विभाजित किया गया है. तीन फ्लाइंग स्कॉट टीम्स अप्लाई की हैं. इसके साथ-साथ स्टेटिक सर्विलांस की तीन टीमें लगाई गई हैं.
इसे भी पढ़ें- ह्यूस्टन में PM मोदी के लिए किरण वर्मा बनाएंगी 'नमो थाली'
बॉर्डर पर चेकिंग की व्यवस्था की गई है. उसके लिए चार क्षेत्राधिकारी 11 थाना प्रभारी, 8 इंस्पेक्टर, 29 सबइंस्पेक्टर 73, हेड कॉन्स्टेबल, 139 कॉन्स्टेबल, 30 महिला कॉन्स्टेबल ट्रैफिक पुलिसकर्मी और दो सेक्शन पीएसी और फायर टैंकर की व्यवस्था नॉमिनेशन के लिए की जाएगी. इसके अलावा जो सभी पोलिंग सेंटर में पोलिंग बूथ हैं. उसके मानकों के अकॉर्डिंग ली वहां पर फोर्स एंप्लॉयमेंट किया जाएगा.