रामपुर: जिले से सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्लाह आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले की सुनवाई एडीजे-6 कोर्ट में चल रही है. इस मामले में आजम खान को पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम को कोर्ट के समक्ष पेश होना है. वहीं मामले में कोर्ट द्वारा मुनादी की कार्रवाई की जा चुकी है.
रामपुर: आजम खान आज भी नहीं हुए कोर्ट में पेश, कोर्ट ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट - abdullah azam
यूपी के रामपुर जिले में सपा सांसद आजम खान के बेटे पर अब्दुल्लाह आजम पर चल रहे दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में एडीजे 6 कोर्ट ने सपा सांसद को पत्नी और बेटे अब्दुल्लाह आजम सहित कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था. इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को थी, लेकिन वह आज भी कोर्ट में पेश नहीं हुए.
![रामपुर: आजम खान आज भी नहीं हुए कोर्ट में पेश, कोर्ट ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5823795-thumbnail-3x2-image---copy.jpg)
इस मामले में आजम खान को आज यानी शुक्रवार को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन वह आज भी नहीं आए. अब मामले में कोर्ट ने 11फरवरी की तारीख तय की है. इसके साथ ही साथ कोर्ट ने पुलिस से भी रिपोर्ट मांगी है. कोर्ट ने कहा है कि पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 82 की कार्रवाई के संबंध में भी नोटिस चस्पा किया गया था. इसमें लिखा है कि 1 महीने का समय अभियुक्त को दिया जाता है कि वे 1 महीने के अंदर-अंदर कोर्ट में हाजिर हों.
वहीं इस मामले पर मुख्य शिकायतकर्ता आकाश सक्सेना ने भी कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया है कि आजम खान अपने घर से अपना सामान हटा रहे हैं, इसलिए जल्द से जल्द उनके घर की कुर्की की जाए, इसको लेकर भी कोर्ट ने थाना गंज से रिपोर्ट मांगी है.