रामपुरःबॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता रजा मुराद फिल्मी दुनिया में अपना अलग ही मुकाम हासिल किया है. अभिनेता गुरुवार की देर रात 10 बजे रामपुर पहुंचे. यहां शहर के शाहाबाद गेट के चौराहे पर लोगों ने अभिनेता का जोरदार स्वागत किया. आजम खान को लेकर अभिनेता ने कहा कि उन्हें बड़ी अदालतों का दरवाजा खटखटाना चाहिए.
फिल्म अभिनेता रजा मुराद रामपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने रामपुर से ही तालीम हासिल की और उनका यहां मकान भी है. इस वजह से अभिनेता अक्सर आते रहते हैं. रामपुर शहर आने पर वह लोगों से मुलाकात भी करते हैं. मीडिया से बात करते हुए अभिनेता ने आजम खान उनकी पत्नी तंजीम फातिम और बेटे अब्दुल्ला को सजा देने के सवाल पर कहा कि अदालत का जो फैसला है उस पर वह कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें लगता है कि उनके साथ नाइंसाफी और ज्यादती हुई है तो उसके लिए बड़ी कोर्ट का दरवाजा खुला है. वह कोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं. वह कोर्ट में अपनी बेगुनाही साबित कर सकते हैं. कोर्ट के फैसले को लोग सर झुका कर कबूल कर लेंगे. वहीं, रामपुर पब्लिक स्कूल को खाली कराए जाने के सवाल पर भी अभिनेता ने कहा कि तालीम और अच्छी तालीम हासिल करना हर बच्चे का हक है और किसी भी तालीमी शिक्षण संस्थान को बंद नहीं करना चाहिए.