रामपुर:जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक अपने पूरे लाव लश्कर के साथ रामपुर पहुंचे. रामपुर पहुंचकर उन्होंने विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जिला योजना में जो भी विकास कार्य थे. उनकी बिंदुवार समीक्षा की गई है और शीघ्र से शीघ्र काम करने के निर्देश दिए गए हैं.