उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई: प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक - brijesh pathak

रामपुर के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक अपने पूरे लाव लश्कर के साथ जनपद पहुंचे. जहां उन्होंने विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक.
प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक.

By

Published : Jan 9, 2021, 10:36 PM IST

रामपुर:जनपद के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक अपने पूरे लाव लश्कर के साथ रामपुर पहुंचे. रामपुर पहुंचकर उन्होंने विकास भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे.

जानकारी देते प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक.

बृजेश पाठक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि जिला योजना में जो भी विकास कार्य थे. उनकी बिंदुवार समीक्षा की गई है और शीघ्र से शीघ्र काम करने के निर्देश दिए गए हैं.

प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक ने कहा उत्तर प्रदेश में कहीं भी कोई अपराध घटित होगा. उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी भी कीमत पर अपराधी को छोड़ा नहीं जाएगा. आपसी वैमनस्यताओं के कारण जो घटनाएं हो रही हैं. उन पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी. अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगा. उन्हें प्रदेश से बाहर जाना होगा.

इसे भी पढे़ं-मांगो को लेकर व्यापारियों ने की मंत्री बृजेश पाठक से मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details