उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर CRPF सेंटर पर आतंकी हमले में 4 को फांसी, एक को उम्रकैद की सजा - सीआरपीएफ सेंटर पर हमला

यूपी के रामपुर में CRPF सेंटर पर हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 7 जवानों सहित 8 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले के आरोप में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. सभी आठ आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया है. कोर्ट ने 6 को दोषी पाया और 2 को आरोप मुक्त कर दिया है. शनिवार को इन्हें कोर्ट ने सजा सुना दी.

आतंकी हमले के आरोपी कोर्ट में हुए पेश.

By

Published : Nov 1, 2019, 1:12 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 6:38 PM IST

रामपुर:सीआरपीएफ ग्रुप सेन्टर पर आतंकी हमले के मामले में अदालत ने फैसला सुना दिया है. इस फैसले में 4 आतंकियों को फांसी, एक को उम्रकैद और एक को 10 साल की सजा सुना दी गई है. वहीं दो लोगों को दोषमुक्त करार दिया गया है. 31 दिसंबर 2007 और 1 जनवरी 2008 की रात में रामपुर में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 7 सीआरपीएफ के जवान और एक रिक्शा चालक की मौत हो गई थी. यह मामला रामपुर न्यायालय में एडीजी थर्ड में विचाराधीन था. अब 1 नवंबर को कोर्ट ने इस मामले पर फैसला सुना दिया है, जिसमें 6 आतंकवादी दोषी और 2 बरी कर दिए गए हैं.

इसे भी पढ़ें:- रामपुर: 12 साल बाद आज आएगा फैसला, CRPF सेंटर पर हुआ था आतंकी हमला

इस आतंकवादी हमले में पुलिस ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें से तीन आतंकवादी लखनऊ जेल में बंद थे और पांच आतंकवादी बरेली सेंट्रल जेल में बंद थे. यह आतंकवादी पेशी पर रामपुर न्यायालय लाए गए थे. इसमें 5 को दोषी करार किया गया है. 1 का मामला दूसरे कोर्ट में चल रहा था, उसे भी दोषी करार किया गया है. जबकि 2 को कोर्ट ने दोषमुक्त कर दिया है.

Last Updated : Nov 2, 2019, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details